24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने जनता को छोड़ा अपने हाल पर वार्ता विफल, जारी रहेगी अॉटाे हड़ताल

रांची : डीजल ऑटो चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को ऑटो चालकों की वार्ता डीटीओ, एवीआइ, आरटीए के साथ हुई़ लेकिन, मांगें नहीं मानने के कारण वार्ता विफल हो गयी. उसके बाद आॅटो चालकों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है़. हड़ताल से निबटने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था […]

रांची : डीजल ऑटो चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को ऑटो चालकों की वार्ता डीटीओ, एवीआइ, आरटीए के साथ हुई़ लेकिन, मांगें नहीं मानने के कारण वार्ता विफल हो गयी. उसके बाद आॅटो चालकों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है़. हड़ताल से निबटने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की. न तो शहर में पर्याप्त संख्या में सिटी बसें चल रही हैं और न ही हड़ताल में शामिल नहीं होनेवाले दूसरे गुट के चालकों को सुरक्षा मुहैया करा पा रही है. इसके चलते जो अॉटो चालक परिचालन करना भी चाह रहे हैं, उन्हें मारपीट करके भगा दिया जा रहा है. कुल मिला कर प्रशासन ने जतना को उसके हाल पर छोड़ दिया है.

हड़ताल के कारण हर चौक चौराहे पर यात्री परेशान रहे़ कई लोगों की ट्रेन छूट गयी़ भुनेश्वर में बीटेक की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को ऑटो नहीं मिल रहा था़ उसने एक बाइक से लिफ्ट ली और हटिया स्टेशन जाने के लिए कचहरी में उतर कर किसी साधन का इंतजार कर रहा था. ऐसे ही कई यात्री हर चौक चौराहे पर वाहनों का इंतजार करते देखे गये.
आज बनायी जायेगी आगे की रणनीति
इधर 16 जनवरी को ऑटो चालकों की बैठक राजभवन के समीप अनशन स्थल पर बुलायी गयी है़, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी़ राजभवन के समक्ष पांच दिनों से महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी और अभिमन्यु कुमार आमरण अनशन कर रहे हैं. शुक्रवार को सिल्ली विधायक अमित महतो दिनेश सोनी के पास पहुंचे हेमंत सोरेन के माध्यम से मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें