पावर्ड बाइ रघुराम अॉटो केयर तथा सहयोग दास म्यूजिकल स्टोर तथा नॉलेज पार्टनर क्रासवर्ल्ड है. बेटल अॉफ द बैंड झारखंड के उभरते कलाकार के लिए नायाब मंच है. रॉक म्यूजिक प्रस्तुत करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए टेलीफोन नंबर 0651-3982094 या मोबाइल नंबर 7209736070 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके अलावा अपने वीडियो के साथ लालपुर होटल अार्या के सामने मंजुश्री कांप्लेक्स के चौथे तल्ले पर अवस्थित रेडियो धूम में संपर्क किया जा सकता है.