27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर और रेडियो धूम का रॉक बैंड शो थंडर 23 को

रांची. प्रभात खबर, रेडियो धूम (104.8 एफएम) अौर गिडॉन सैमसंस एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का रॉक बैंड शो थंडर (बेटल अॉफ द बैंड) का आयोजन 23 जनवरी 2016 को होगा. स्थानीय चाणक्या बीएन आर होटल में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के प्रायोजक बीकी मॉल है. पावर्ड बाइ रघुराम अॉटो केयर तथा सहयोग दास म्यूजिकल […]

रांची. प्रभात खबर, रेडियो धूम (104.8 एफएम) अौर गिडॉन सैमसंस एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का रॉक बैंड शो थंडर (बेटल अॉफ द बैंड) का आयोजन 23 जनवरी 2016 को होगा. स्थानीय चाणक्या बीएन आर होटल में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के प्रायोजक बीकी मॉल है.

पावर्ड बाइ रघुराम अॉटो केयर तथा सहयोग दास म्यूजिकल स्टोर तथा नॉलेज पार्टनर क्रासवर्ल्ड है. बेटल अॉफ द बैंड झारखंड के उभरते कलाकार के लिए नायाब मंच है. रॉक म्यूजिक प्रस्तुत करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए टेलीफोन नंबर 0651-3982094 या मोबाइल नंबर 7209736070 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके अलावा अपने वीडियो के साथ लालपुर होटल अार्या के सामने मंजुश्री कांप्लेक्स के चौथे तल्ले पर अवस्थित रेडियो धूम में संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें