रांची . पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य सरकार कृषि के लिए अलग बजट बनाने की बात कर रही है़ कृषि क्षेत्र में पहले जो सरकार का पैसा आता था, वही नहीं खर्च होता रहा है़ कृषि किसी भी सरकार की प्राथमिकता में नहीं रही़ कृषि की आधारभूत संरचना ध्वस्त है़ खेत तक पानी और सुविधा कैसे पहुंचे इसकी चिंता नहीं रही़.
सरकार अलग बजट बनाने की बात कर रही है़ सरकार का यह सही फैसला है, लेकिन पैसा किसानों तक पहुंचे़ इसके लिए कृषि क्षेत्र को मजबूत करने वाली आधारभूत संरचना और संसाधान मुहैया कराने होंगे़ कृषि क्षेत्र के विकास के लिए काम करने वाला सिस्टम राज्य में ध्वस्त है़ श्री तिर्की ने कहा कि राज्य में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नहीं है, कृषि प्रसार पदाधिकारी नहीं है़ ऐसे में हम कितना भी खर्च कर लें, किसानों को लाभ नहीं होने वाला है़.
किसानों को सही समय पर बीज-खाद नहीं मिलता़ सरकारी तंत्र इसको लेकर गंभीर नहीं रहते़ बीज खरीद के नाम पर पैसे का दुरुपयोग होता है़ श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड में सभी जगह की भौगोलिक और सामाजिक एक जैसी नहीं है़ दक्षिणी छोटानागपुर की जो परिस्थिति है, वह संताल में अलग है़ सरकार किसानों की जरूरत के हिसाब से बजट बनाये़.