35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमर्श: मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की बैठक, कहा योजना बनाओ अभियान में शिक्षाविद होंगे शामिल

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योजना बनाओ अभियान में शिक्षाविदों काे शामिल किया जायेगा़ इसके लिए उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों की सूची दो दिनों के अंदर संबंधित उपायुक्त को उपलब्ध कराने को कहा है. उनके लिये भी पंचायत तय कि जायेगी, जिससे वे योजना बनाओ अभियान में शिरकत कर […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योजना बनाओ अभियान में शिक्षाविदों काे शामिल किया जायेगा़ इसके लिए उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों की सूची दो दिनों के अंदर संबंधित उपायुक्त को उपलब्ध कराने को कहा है. उनके लिये भी पंचायत तय कि जायेगी, जिससे वे योजना बनाओ अभियान में शिरकत कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में योजना बनाओ अभियान में शिक्षाविदों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए रांची, हजारीबाग तथा कोल्हान विश्वविद्यालयों के कुलपति/ प्रति कुलपतियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा किअभियान की सफलता के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक एवं प्राचार्य इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें. समाज के सभी वर्गों द्वारा इस अभियान में शिरकत करने से यह जन-आंदोलन का रूप ले सकेगा. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा भी उपस्थित थे.
सत्ता पर जनता का दबाव रहना चाहिए
उन्होंने कहा कि सत्ता पर जनता का दबाव होगा तो योजना सही ढंग से लागू होगी. विसंगतियां उत्पन्न नहीं होगी. योजनाओं के सही ढंग से लागू होने से आनेवाले समय में चार-पांच लाख लोगों को गरीबी रेखा से उठाया जा सकेगा. मुख्यममंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.अब उनकी यह भी जिम्मेवारी है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. उनके हिस्सा लेने एवं सजग रहने से उग्रवाद नहीं पनपेगा. बिचौलियों की भूमिका भी समाप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें