35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जलेगी सांझी लोहड़ी

रांची : सांझी लोहड़ी बुधवार को मनायी जायेगी. इस दिन पंजाबी समाज के लोग एक जगह एकत्रित होकर ज्योत प्रज्जवलित करेंगे. उनका मानना है कि इसी दिन से सूर्य भगवान उत्तरायण में जाने लगते हैं अौर लोगों को धीरे-धीरे ठंड से निजात मिलने लगती है. इससे पूर्व पूजा-अर्चना की जायेगी अौर अग्नि में तिल, तिल […]

रांची : सांझी लोहड़ी बुधवार को मनायी जायेगी. इस दिन पंजाबी समाज के लोग एक जगह एकत्रित होकर ज्योत प्रज्जवलित करेंगे. उनका मानना है कि इसी दिन से सूर्य भगवान उत्तरायण में जाने लगते हैं अौर लोगों को धीरे-धीरे ठंड से निजात मिलने लगती है. इससे पूर्व पूजा-अर्चना की जायेगी अौर अग्नि में तिल, तिल से बनी सामग्री सहित अन्य कुछ जलायी जायेगी. तत्पश्चात लोग भगवान से सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना करेंगे. इस मौके पर लोग नृत्य-गाने गाकर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं अौर एक-दूसरे को सांझी लोहड़ी की बधाई देते हैं.
गुरु नानक भवन में मनेगी सांझी लोहड़ी
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की अोर से रातू रोड स्थित गुरु नानक भवन में सांझी लोहड़ी का आयोजन रात आठ बजे से किया गया है. रात आठ बजे सांझी लोहड़ी जलायी जायेगी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर राहुल निखिल एकेडमिक अवार्ड दिया जायेगा. वहीं पिछले साल जिन जोड़ियों का विवाह हुआ है, उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. इसके अलावा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. प्रवक्ता नरेश पपनेजा ने कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में महापौर आशा लकड़ा, अतिथि में जय राम दास मिढ़ा, ब्रृज मोहन तलेजा, नारायण दास अरोड़ा, मोहन लाल अरोड़ा, देवराज खत्री, प्रो मनोहर बजाज, प्राचार्य मनोहर लाल मिढ़ा सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
लाला लाजपत राय भवन के समीप भी जलेगी लोहड़ी
पंजाबी हिंदू बिरादरी की अोर से लाला लाजपत राय भवन के समीप शाम साढ़े सात बजे सांझी लोहड़ी जलायी जायेगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित रहेंगे. मौके पर समाज के लोग एकत्रित रहेंगे अौर पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई देंगे. यह जानकारी राजेश खन्ना ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें