36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नेताओं के रिश्तेदार बने जिप अध्यक्ष, एनोस की पत्नी और रणधीर की बहन बनीं जिप अध्यक्ष

रांची : जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर कई नेताओं के रिश्तेदार जीते हैं. दुमका जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन की पत्नी जायेस बेसरा जीती हैं. श्रीमती बेसरा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. इसी तरह सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष के पद कोलेबिरा के विधायक एनोस एक्का की पत्नी जीती हैं. […]

रांची : जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर कई नेताओं के रिश्तेदार जीते हैं. दुमका जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन की पत्नी जायेस बेसरा जीती हैं. श्रीमती बेसरा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. इसी तरह सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष के पद कोलेबिरा के विधायक एनोस एक्का की पत्नी जीती हैं. वह दुबारा इस पद पर चुनी गयी है. देवघर में जिला परिषद अध्यक्ष का पद कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन रीता देवी को मिला है. श्री सिंह की बहन पहली बार जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं.
बोकारो में जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर सीअाइडी के सब इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा की पत्नी सुषमा देवी जीती हैं. खूंटी से जोनिका गुड़िया जीती हैं. उनके पति पर पीएलएफआइ का सदस्य होने का आरोप है. सरायकेला-खरसावां से जीतने वाली शकुंतला महली सरायकेला विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़नेवाले गणेश महली की पत्नी हैं. श्री महली पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर थे. वहीं चतरा में गणेश गंझू के भाई की पत्नी ममता देवी ने अध्यक्ष का चुनाव जीता है.
कौन-कौन कहां से जीता
जिला अध्यक्ष
कोडरमा शालिनी गुप्ता
सिमडेगा मेनन एक्का
दुमका जॉयेस बेसरा
देवघर रीता देवी
खूंटी जोनिका गुड़िया
बोकारो सुषमा देवी
जामताड़ा दीपिका बेसरा
पाकुड़ बाबूधन मुरमू
साहेबगंज रेणुका मुरमू
सरायकेला शकुंतला महली
गुमला किरण माला बाड़ा
रामगढ़ ब्रह्मदेव महतो
धनबाद रॉबिन गोराई
चतरा ममता देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें