Advertisement
8.86 लाख की लूट के मामले में चार गिरफ्तार
सात अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी पर की थी फायरिंग रांची : मांडर थाना के नारो जंगल के पास मवेशी व्यवसायी सईद अंसारी पर फायरिंग कर 8.86 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अपराधी अभी भी फरार हैं. पकड़े गये अपराधियों में मांडर के केसा […]
सात अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी पर की थी फायरिंग
रांची : मांडर थाना के नारो जंगल के पास मवेशी व्यवसायी सईद अंसारी पर फायरिंग कर 8.86 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अपराधी अभी भी फरार हैं.
पकड़े गये अपराधियों में मांडर के केसा गांव निवासी जुबेर राय, साजिद आलम, गुलेशर अंसारी व बेड़ो के चचकोपी निवासी साजिद मल्लिक शामिल है़ उनके पास से लूट के 50 हजार रुपये, लूट के पैसे से खरीदे गये ऑटो, चाकू व बाइक बरामद किये गये हैं. इस घटना में शामिल सफीउल्लाह खान, समीउल्लाह खान व अंजेर अब भी फरार हैं.
ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 26 नंवबर को मवेशी व्यवसायी लोहरदगा ट्रेन से उतर कर मांडर स्थित घर जा रहे थे़ उनके पास 8़ 86 लाख रुपये थे़ इसी दौरान सात अपराधियों ने उन्हें कब्जे में ले लिया. बाद में पिस्तौल व चाकू का भय दिखाकर उन्हें नारो जंगल ले गये़
वहां लूट का प्रयास किया. विरोध करने व छीनाझपटी में चाकू व गोली से हमला लूटपाट अपराधियों ने की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. बाद में भुक्तभोगी किसी तरह सड़क पर पहुंचे. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मांडर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा़ बाद में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि इस कांड का खुलासा करने में शामिल पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी़ मौके पर डीएसपी प्रमोद कुमार व मांडर थाना प्रभारी राम नारायण सिंह भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement