लकड़ी व टांगी छोड़ भागे ग्रामीण
बुढ़मू़ : वनपाल अमर पासवान के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के मक्का, सिरम, बुढ़मू, कोटारी, सिदरौल व नाउज के जंगलों में छापामारी अभियान चलाया गया़ इस दौरान जंगल में लकड़ी काट रहे ग्रामीण छापामारी टीम को देखते ही लकड़ी एवं टांगी छोड़ कर भाग खड़े हुए़ वनपाल पासवान ने बताया कि जंगल बचाने एवं वृक्षारोपण के माध्यम से जंगल को बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध है़ जब तक जंगल से अवैध तरीके से पेड़ों को काटना बंद नहीं हो जाता है, तब अभियान जारी रहेगा़