Advertisement
12 से सरकार मनायेगी एक सप्ताह का युवोत्सव
रांची : राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती तिथि 12 जनवरी से युवोत्सव मनाये जाने की घोषणा की है. एक सप्ताह तक चलने वाले युवोत्सव के दौरान युवाओं के लिए सात अलग-अलग आयोजन किये जायेंगे. राज्य के पर्यटन, खेल-कूद व कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी और सचिव अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में युवोत्सव […]
रांची : राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती तिथि 12 जनवरी से युवोत्सव मनाये जाने की घोषणा की है. एक सप्ताह तक चलने वाले युवोत्सव के दौरान युवाओं के लिए सात अलग-अलग आयोजन किये जायेंगे. राज्य के पर्यटन, खेल-कूद व कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी और सचिव अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में युवोत्सव की जानकारी दी.
बताया गया कि मंगलवार को मोरहाबादी मैदान से बड़ा तालाब तक रैली निकाल कर युवोत्सव की शुरुआत होगी. उस दिन बड़ा तालाब के बीच में बने टापू पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने के लिए शिलापूजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास पूजन में शामिल होंगे. 13 जनवरी को ज्ञान मंथन के नाम से कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें देश के प्रख्यात मोटीवेटर बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में राज्य के युवाओं से रूबरू होकर अपनी बातों से उनको प्रोत्साहित करेंगे.
14 को पतंगबाजी होगी
14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मोरहाबादी में पतंगबाजी समारोह आयोजित किया जायेगा. 15 जनवरी को खेलों का आयोजन होगा. इसमें कबड्डी, कुश्ती, खो-खो और साइकिलिंग का आयोजन किया जायेगा. 16 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. तारे जमीन पर के नाम से होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता में देश के प्रसिद्ध पेंटर विलास नायक बच्चों के प्रेरणास्रोत के रूप में शामिल होंगे. 17 जनवरी को राजधानी में पहली बार हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा. इसी दिन शाम में रॉक बैंड के जरिये युवाओं के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम होगा. 18 जनवरी को अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के साथ युवोत्सव का समापन किया जायेगा.
युवोत्सव में कब और क्या
तिथि कार्यक्रम
12 जनवरी रैली व शिलापूजन
13 जनवरी ज्ञान मंथन
14 जनवरी पतंगबाजी
15 जनवरी खेल-खेल में
16 जनवरी तारे जमीन पर
17 जनवरी हाफ मैराथन
18 जनवरी अंतर विवि खेल प्रतियोगिता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement