महासचिव मोख्तार अहमद ने कहा कि इसका परिणाम 15 जनवरी को मौलाना आजाद स्टडी सेंटर में प्रदर्शित किया जायेगा. श्री मोख्तार ने कहा कि यह आयोजन हाल के दिनों में रेलवे व एसएससी में होनेवाली नियुक्ति को लेकर किया गया है. चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग अंजुमन की अोर से करायी जायेगी.
इन्हें विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी रेलवे व एसएससी में सफल हो सकें. आयोजन में शहजाद बब्लू, शाहिद अख्तर, शाहिद टुकलू, नकीब, सलाउद्दीन, शोएब, तनवीर, जाहिद, नजीब, अशफाक आलम सहित अन्य का सहयोग रहा.