Advertisement
बच्चे की मौत के बाद क्लिनिक में हंगामा
रांची : इस्ट जेल रोड स्थित डॉ अमित मुखर्जी की क्लिनिक में शुक्रवार को एक बजे बच्चे की मौत हो जाने के बाद जम कर हंगामा हुआ. इस हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारी व चिकित्सक वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलने के बाद वहां लोअर बाजार पुलिस पहुंची और […]
रांची : इस्ट जेल रोड स्थित डॉ अमित मुखर्जी की क्लिनिक में शुक्रवार को एक बजे बच्चे की मौत हो जाने के बाद जम कर हंगामा हुआ. इस हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारी व चिकित्सक वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलने के बाद वहां लोअर बाजार पुलिस पहुंची और हंगामे को किसी तरह से शांत कराया. जानकारी के अनुसार रातू रोड में रहनेवाले एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को अस्पताल में भरती कराया था. उनका आरोप था कि चिकित्सकों द्वारा गलत दवा या सूई देने के कारण ही बच्चे की मौत हुई है. बताया जाता है कि बच्चे का पैर मुड़ा हुआ था.
चिकित्सकों की सलाह पर अमित मुखर्जी की क्लिनिक में उसके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया था. दिन भर सबकुछ ठीक था, लेकिन शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अचानक बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों का कहना था कि दिन में बच्चा बिल्कुल ठीक था. अचानक उसकी मौत कैसे हो सकती है़ इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement