रांची: राज्य सरकार के पास समय कम है और काम अधिक, पर हम कम समय में भी बेहतर काम करके दिखायेंगे. इसके लिए हम सभी को तत्पर होकर काम करना होगा. उक्त बातें नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने शनिवार को होटल बीएनआर चाणक्य में नगर निकायों की विभागीय समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. श्री पासवान ने कहा कि यह सही है कि नगर निकायों में कर्मचारियों की कमी है, परंतु हमें दो गुना उत्साह के साथ काम करना है.उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय विकास के कार्यो में तेजी लायें, ताकि फंड लैप्स न हो. उन्होंने कहा कि जो भी नगर निकाय अपने फंड का शत प्रतिशत खर्च करेगा, उसे सरकार इनाम देगी. कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव सुधीर प्रसाद ने कहा कि नगर निकायों को आज आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. इसके लिए हमें अपने दायरे को बढ़ाना होगा. साथ ही हमें यह प्रयास करना होगा कि हम शत प्रतिशत घरों से टैक्स वसूल करें. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य मकसद निकाय के जन प्रतिनिधियों का क्षमतावर्धन करना है.
इसके माध्यम से एक निकाय यह देख सकता है कि दूसरा निकाय किस प्रकार से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी निकाय अपने अपने क्षेत्र कीयोजनाओं को भेजें, सरकार राशि देने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं करेगी. इस दौरान राज्य के सभी नगर निकायों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष ने अपने अपने क्षेत्र के पेयजल की किल्लत व निकाय के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में सचिव को बताया. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार व नगर निकायों के बीच बेहतर तालमेल के लिए म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन बोर्ड का गठन किया जाये. कार्यक्रम का संचालन करते हुए टाउन प्लानर गजानंद राम ने किया.