रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के दशरथ इंक्लेव स्थित फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़ अपराधी नकद सहित पांच लाख रुपये के जेवरात और सामान की चोरी कर फरार हो गये. घटना बुधवार को दिन के करीब 11 बजे घटी. सूचना मिलने पर बुधवार को पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वाइड व […]
रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के दशरथ इंक्लेव स्थित फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़ अपराधी नकद सहित पांच लाख रुपये के जेवरात और सामान की चोरी कर फरार हो गये. घटना बुधवार को दिन के करीब 11 बजे घटी. सूचना मिलने पर बुधवार को पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वाइड व एफएसएल की टीम को बुलाया. एफएसएल की टीम ने कमरे से कुछ फिंगर प्रिंट के नमूने एकत्र किये हैं. खबर लिखे जाने पर पुलिस की छानबीन जारी थी. पुलिस ने महिला नुपूर अंबष्ट के पिता वत्स अंबष्ट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पुंदाग ओपी प्रभारी आनंद सिंह के अनुसार दशरथ इंक्लेव में नुपूर अंबष्ट और वत्स अंबष्ट का फ्लैट आमने- सामने है. नुपूर के अनुसार वह अपने फ्लैट का दरवाजा बंद कर पिता के फ्लैट में चली गयी थी.
वापस आने पर उसने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. कमरे के अंदर जाने पर देखा कि अलमीरा खुला था और सामान बिखरे पड़े थे. ओपी प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, लेकिन कुछ बिंदु पर पुलिस को संदेह है. नुपूर ने अलमीरा में चाबी लगा हुआ छोड़ दिया था. अपार्टमेंट में गार्ड भी नहीं है. पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.