रांची : कोडरमा के मरकच्चो स्थित डांक बंगला परिसर से सरकारी पेड़ों की कटाई के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कोडरमा के पूर्व डीसी छवि रंजन के अंगरक्षक कृष्णा वर्मा को हिरासत में ले लिया है. एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक अंगरक्षक से अभी पूछताछ की जा रही है. एसीबी के अधिकारी उससे […]
रांची : कोडरमा के मरकच्चो स्थित डांक बंगला परिसर से सरकारी पेड़ों की कटाई के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कोडरमा के पूर्व डीसी छवि रंजन के अंगरक्षक कृष्णा वर्मा को हिरासत में ले लिया है. एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक अंगरक्षक से अभी पूछताछ की जा रही है.
एसीबी के अधिकारी उससे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पेड़ो की कटाई किसके मौखिक आदेश पर की गयी थी. पूछताछ के बाद ही उसे जेल भेजने पर फैसला लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले माह मरकच्चो डाकबंगला से पेड़ों की कटाई की खबर मीडिया में आयी थी.
विधानसभा में मामला उठने के बाद सरकार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद मरकच्चो थाना में वहां के सीओ संतोष कुमार मधेसिया, पूर्व डीसी के अंगरक्षक कृष्णा वर्मा और थाना के कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश तुरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
बाद में सरकार ने मामले की निगरानी जांच का आदेश दिया. निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरु कर दी है. इसी दौरान सरकार ने पेड़ कटाई को लेकर सवालों के घेरे में आये कोडरमा के डीसी छवि रंजन और डीडीसी केके ठाकुर का तबादला कर दिया था.