Advertisement
एयर मैन की बहाली रैली आज से
-15 जनवरी तक चलेगी, सुबह आठ बजे से शुरू होगी प्रक्रिया रांची : एयर फोर्स द्वारा आयोजित एयर मैन की बहाली रैली शुक्रवार आठ जनवरी से शुरू होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी. माेरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सिर्फ 15 जिलों के लिए इसका आयोजन किया गया है. बहाली की प्रक्रिया सुबह आठ […]
-15 जनवरी तक चलेगी, सुबह आठ बजे से शुरू होगी प्रक्रिया
रांची : एयर फोर्स द्वारा आयोजित एयर मैन की बहाली रैली शुक्रवार आठ जनवरी से शुरू होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी. माेरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सिर्फ 15 जिलों के लिए इसका आयोजन किया गया है.
बहाली की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगी, जो ग्रुप बी के एयर मैन पद के लिए होगी. आठ व नौ जनवरी को अभ्यर्थियों का निबंधन होगा. यह जानकारी विंग कमांडर श्री मैनदर्गी ने दी़
क्या-क्या दस्तावेज लाने होंगे:
दसवीं पास का प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन के लिए आवश्यक) की मूल प्रति व चार स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति. इंटरमीडिएट या समकक्ष का प्रमाण पत्र चार स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ. सेवारत वायुसेना कर्मचारियों के पुत्रों के लिए विधिवत भरा हुआ सन ऑफ एयर फोर्स पर्सनल प्रमाण पत्र की मूल प्रति, चार स्व अभिप्रमाणित प्रति के साथ.
जिन जिलों के लिए होगी बहाली:
चतरा, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, गिरिडीह, सिमडेगा, हजारीबाग, बोकारो, रांची, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा व कोडरमा.
कब-कब होगी बहाली
आठ और नौ जनवरी : निबंधन की प्रक्रिया. 11 को लिखित परीक्षा व एडप्टाबिलीटी टेस्ट-चतरा, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, गिरिडीह, सिमडेगा, हजारीबाग व बोकारो के लिए.
इन जिलों के लिए 12 जनवरी को फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा.13 जनवरी को लिखित परीक्षा व एडप्टाबिलीटी टेस्ट- रांची, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा व कोडरमा के लिए. 14 जनवरी को इन जिलों के अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement