Advertisement
जनता को चाहिए अंडा और दाल
आम बजट के लिए लोगों ने कुल 163 सुझाव सरकार को भेजे रांची : राज्य की जनता ने बजट सुझाव में अंडा और दाल की मांग की है. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करने का अनुरोध किया है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आम जनता ने कुल 163 सुझाव सरकार को […]
आम बजट के लिए लोगों ने कुल 163 सुझाव सरकार को भेजे
रांची : राज्य की जनता ने बजट सुझाव में अंडा और दाल की मांग की है. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करने का अनुरोध किया है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आम जनता ने कुल 163 सुझाव सरकार को भेजे हैं. सबसे ज्यादा सुझाव शिक्षा के क्षेत्र में दिये हैं. लोगों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 29 और प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में 12 सुझाव दिये हैं.
जन वितरण प्रणाली में सुधार से संबंधित कुल चार सुझाव भेजे गये हैं. रांची से बलराम ने दाल और तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार से जन वितरण प्रणाली की दुकानों के सहारे जनता को दाल उपलब्ध कराने का मांग की है.
उन्होंने सरकार को यह सुझाव दिया है कि वह जनता को तीन किलो दाल और दो किलो तेल उपलब्ध कराये. चतरा के सुशील कुमार ने पीडीएस सिस्टम में सुधार के लिए राशन कार्ड को भी वेबसाइट पर अपलोड करने का सुझाव दिया है. रांची के डॉक्टर घनश्याम ने उत्पाद विभाग को दिये गये सुझाव में झारखंड को गोवा की तरह टैक्स फ्री जोन बनाने का अनुरोध किया है. पलामू से विकास कुमार ने महिला एवं बाल कल्याण में सुधार और कुपोषण से निबटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा देने का अनुरोध किया है.
पेयजल के मामले में गोड्डा के संजीव कुमार ने सरकार की पाइपलाइन वाटर सप्लाइ को महंगा बताया है.
पलामू के इंद्रजीत ने बिजली की स्थिति में सुधार की मांग की है. साहेबगंज के दीपक कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव दिये हैं और सख्ती से सभी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है.
धनबाद से जितेंद्र कुमार ने 10-12 वीं के छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. धनबाद के प्रवीण प्रताप सिंह ने पॉलिटेक्निक कालेजों में सभी वर्ग की छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement