17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र बनेगी प्रोन्नति व नियुक्ति नियमावली

रांची: गृह सचिव एनएन पांडेय ने कहा कि गृह रक्षकों की प्रोन्नति व नियुक्ति नियमावली शीघ्र बनेगी. फाइल कार्मिक व लॉ डिपार्टमेंट को भेज दी गयी है. राज्य में एंटी टेरेरिस्ट सेल का गठन शीघ्र होगा. हालांकि मोदी की रैली की सुरक्षा संबंधी सवाल वह टाल गये. श्री पांडेय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के स्थापना […]

रांची: गृह सचिव एनएन पांडेय ने कहा कि गृह रक्षकों की प्रोन्नति व नियुक्ति नियमावली शीघ्र बनेगी. फाइल कार्मिक व लॉ डिपार्टमेंट को भेज दी गयी है. राज्य में एंटी टेरेरिस्ट सेल का गठन शीघ्र होगा. हालांकि मोदी की रैली की सुरक्षा संबंधी सवाल वह टाल गये.

श्री पांडेय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के स्थापना दिवस पर धुर्वा स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में बोल रहे थे. उन्होंने कहा: गृह रक्षकों को समय पर भत्ता, खाली पदों को भरने की प्रक्रिया, प्रशिक्षण के लिए आधारभूत संरचना व नये वाहनों की शीघ्र सुविधा मिलेगी. लंबित मांगों को भी शीघ्र पूरा किया जायेगा. इससे पूर्व श्री एनएन पांडेय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद गृह रक्षकों ने पीटी प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर आइजी ए नटराजन, आइजी(ट्रेनिंग) उमेश सिंह, डीआइजी मो नेहाल, कमांडेंट मधुसूदन बारी, परेड कमांडर इंस्पेक्टर सुखदेव आलडा, जिला समादेष्टा अशोक कुमार, विनय कुमार, स्टेट फायर ऑफिसर महानंद सिंह, प्रमंडलीय फायर ऑफिस सुधीर वर्मा, अनिल पांडेय,जगदीश सिंह, विद्यापति सहाय, हरिहर सिंह मुंडा व रवि कुजूर सहित कई पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. मंच संचालन कमांडेंट (सेवानिवृत्त) आरसी ओझा व धन्यवाद ज्ञापन मधुसूदन बारी ने किया.

अग्निशमन विभाग ने दिखाया करतब
कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने भवन में आग लगने के बाद हुई दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बचाने, दस तल्ले पर लगी आग व वहां के लोगों को बचाने समेत पेट्रोल पंप में लगी आग को बुझाने की विधि प्रदर्शित की. इसमें हाइड्रोलिक अग्निशमन वाहन का प्रयोग दिखाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें