मुख्यमंत्री को सादगी और सरलता पसंद है. जब मुख्यमंत्री आवास में रहने की बारी आयी, तो उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि मुख्यमंत्री आवास में अनावश्यक खर्च न किया जाये. आज भी मुख्यमंत्री आवास में वही पुराने सोफे और परदे देखने को मिलते हैं. मुख्यमंत्री का पूरा परिवार आज भी जमशेदपुर स्थित टाटा कंपनी द्वारा एग्रिकों में दिये गये आवास में ही रहता है. यहां पर इनका परिवार पिछले 20 वर्षों से रह रहा है. दो कमरों के इस मकान में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ मामूली फेरबदल किये गये हैं. मुख्यमंत्री के करीबी बताते हैं कि वे आमतौर पर सुबह सात बजे सोकर उठते हैं.
सबसे पहले अखबार पढ़ते हैं. उसके बाद खुद को फिट रखने के लिए लगभग 45 मिनट तक योग-ध्यान करते हैं. नास्ता करने के बाद सुबह 9.30 बजे तक आवास स्थित अपने चेंबर में आ जाते हैं. इसके बाद लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला शुरू होता है. दिन के 10.40 बजे सचिवालय के लिए निकल जाते हैं. दिन भर सरकारी कामकाज करने के बाद रात साढ़े नौ बजे अपने कमरे में चले जाते हैं.