35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इंजीनियर समेत दो की मौत

रांची/रामगढ़: रामगढ़-रांची मार्ग पर चुटुपालू घाटी में गंडके मोड़ पर ट्रेलर (टीएन 28 एएम-1724) के चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार दाेपहर की है. ट्रेलर की चपेट में आने से छह बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ […]

रांची/रामगढ़: रामगढ़-रांची मार्ग पर चुटुपालू घाटी में गंडके मोड़ पर ट्रेलर (टीएन 28 एएम-1724) के चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार दाेपहर की है. ट्रेलर की चपेट में आने से छह बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, एएसआइ उमाशंकर सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. क्षतिग्रस्त वाहनों को थाना लाया गया.
बैंककर्मी का बेटा था अनूप : मृतकाें में एक की पहचान रांची स्थित अरगाेड़ा निवासी अर्जुन चाैधरी के पुत्र अनूप कुमार (26) के रूप में की गयी है. दूसरे मृतक का अब तक पता नहीं चला है. अनूप कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जो प्रत्येक मंगलवार को काम के सिलसिले में रामगढ़ जाता था. अनूप के पिता रांची में ओरियंटल बैंक में कार्यरत हैं. घटना की सूचना पर वह अपने छोटे बेटे के साथ रामगढ़ थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
ट्रक व चार पहिया वाहन काे भी कुचला : जानकारी के अनुसार, पंजाब निवासी देवराज (45) स्कूटी से रांची की ओर जा रहे थे. गंडके मोड़ के निकट स्कूटी समेत सड़क पर गिर गये. वहां से गुजरनेवाले अन्य बाइक सवारों ने घायल देवराज की मदद करने पहुंचे. इसी बीच रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ गया. इसकी चपेट में दो युवक आ गये. वहां खड़े छह दाेपहिये वाहन ट्रेलर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गये. ट्रेलर ने एक ट्रक व माइंस रेस्क्यू के वाहन में भी टक्कर मारा.
घायल ट्रेलर चालक रिम्स भेजा गया: ट्रेलर चालक सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि वह रामगढ़ की ओर आ रहा था. गंडके मोड़ पर ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. ट्रेलर पर भारी लोहे के पाइप लदे रहने के कारण वाहन पर उसका नियंत्रण खत्म हो गया. पुलिस ने घायल चालक को सदर अस्पताल में भरती कराया है, जहां से उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. चालक तमिलनाडु का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें