21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर प्लानिंग से शहर को मिल सकती है जाम से मुक्ति

रांची. राज्य गठन के बाद राजधानी की आबादी बेतहाशा बढ़ी है. आबादी बढ़ने के साथ-साथ यहां वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई. परंतु इन वाहनों के चलने के लिए जिस अनुपात में सड़कों की चौड़ाई बढ़नी चाहिए, वह नहीं बढ़ी. इस पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा आज शहर में बड़े […]

रांची. राज्य गठन के बाद राजधानी की आबादी बेतहाशा बढ़ी है. आबादी बढ़ने के साथ-साथ यहां वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई. परंतु इन वाहनों के चलने के लिए जिस अनुपात में सड़कों की चौड़ाई बढ़नी चाहिए, वह नहीं बढ़ी. इस पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा आज शहर में बड़े बड़े शॉपिंग मॉल व मल्टीप्लेक्स तो बन गये.

परंतु सड़क पर वाहन लेकर निकलना सबके लिए परेशानी का सबब बन गया है. शहर के मेन रोड, रातू रोड, सर्कुलर रोड, कांटाटोली चौक, ओल्ड एचबी रोड की हालत ऐसी हो गयी है कि लोग अब इन सड़कों पर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं समझते. पिछले 15 सालों की बात की जाये, तो शहर की ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए कई नये नियम लागू किये गये, परंतु सारे फेल रहे. प्रभात खबर आज सरकार व जिला प्रशासन को यह बता रहा है कि किस प्रकार थोड़े से प्रयास से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार किया जा सकता है.

इन बातों पर अमल हो, तो तुरंत निकलेगा समाधान
अलबर्ट एक्का चौक से तिकोना हटायें
अलबर्ट एक्का चौक से चडरी जानेवाली सड़क के किनारे पर एक तिकोना है. इस तिकोने को हटा देने पर किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. तिकोने को हटा देने से अलबर्ट एक्का चौक से चडरी जानेवाले वाहन बिना रोक-टोक के इस सड़क से जा सकेंगे. साथ ही चडरी की ओर से आनेवाले वाहन भी एचबी रोड व अलबर्ट एक्का चौक की ओर से आराम से जा सकते हैं. इससे यहां की सड़क भी चौड़ी होगी, साथ ही दिन भर लगनेवाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
मेन रोड में वाहनों के लिए बने मल्टी स्टोरी पार्किंग
मेन रोड में पार्किंग स्थल की कमी के कारण काफी संख्या में वाहन इस सड़क पर ही खड़े किये जाते हैं. इसके लिए नगर निगम सुजाता चौक के समीप व सैनिक मार्केट के समीप जमीन का अधिग्रहण कर यहां पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण भी कर सकता है. अगर इस सड़क पर मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण हुआ, तो सड़क पर खड़े हाेनेवाले वाहनों की संख्या में कमी आयेगी. इससे जाम से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही मेन रोड की सड़कों पर वाहनों को बोझ कम होगा़.
कांटाटोली चौक से ऑटो स्टैंड हटाये जायें
कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ की ओर जानेवाली सड़क के कोने पर बूटी मोड़ के लिए चलनेवाली ऑटो खुलती है. अगर इस ऑटो स्टैंड काे यहां से हटा दिया जाये तो काफी हद तक इस चौक पर लगनेवाली जाम से मुक्ति मिल जायेगी. चौक के समीप के दुकानदार भी अपने वाहनों को सड़क के किनारे ही पार्क करते हैं. अगर इन दुकानदारों पर भी सख्ती की जाये, तो चौक पर ट्रैफिक को स्मूथ किया जा सकता है.
चौड़ी हो शहीद चौक से हरमू रोड जानेवाली सड़क
शहीद चौक से लेकर बड़ा तालाब होकर हरमू रोड की ओर जानेवाली बाइलेन सड़क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं. वर्तमान में इस सड़क की हालत शहीद चौक से लेकर बड़ा तालाब तक बहुत ही खराब है. अगर इस सड़क को दुरुस्त कर दिया जाये और इसका चौड़ीकरण कर दिया जाये, तो हरमू रोड व मेन रोड पर चलनेवाले वाहनों की संख्या कम होगी.
मेन रोड में सदर अस्पताल की बाउंड्री हो पीछे
अलबर्ट एक्का चौक के समीप सदर अस्पताल की बाउंड्री है. बाउंड्री के पीछे काफी सारा स्थान खाली पड़ा है. अगर इस दीवार को 15 फीट पीछे करवा दिया जाये तो वहां काफी स्पेस मिल जायेगा. इससे इस चौक के समीप जो वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं, उसे लगाने के लिए जगह मिल जायेगी और मुख्य सड़क पर ट्रैफिक सुगम होगा.
जयपाल सिंह स्टेडियम में शिफ्ट किये जायें मेन रोड के फुटपाथ दुकानदार
रांची नगर निगम द्वारा जयपाल सिंह स्टेडियम के दक्षिणी भाग में हॉकर मॉल का निर्माण प्रस्तावित है. परंतु इसका निर्माण कार्य डीपीआर के चक्कर में फंस गया है. अगर नगर निगम जल्द से जल्द अपने इस दो एकड़ के भूखंड पर मॉल का निर्माण करा ले तो कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक मेन रोड में दुकान लगानेवाले 500 से अधिक फुटपाथ दुकानदारों को आराम से शिफ्ट करा सकता है. एक बार अगर इन दुकानदारों को शिफ्ट कर दिया गया तो इस सड़क पर लगनेवाली जाम से भी मुक्ति मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें