35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने ज्यां द्रेज के आरोपों की फिर से शुरू हुई जांच

रांची: अर्थशात्री ज्यां द्रेज की ओर से पुलिस पर गलत व्यवहार करने और बाइक छोड़ने में एवज में 500 रुपये रिश्वत मांगने के आरोपों की पुलिस ने फिर से जांच शुरू कर दी है. सिटी एएसपी डॉ जया राय के अनुसार निलंबित दारोगा बलबीर सिंह और जमादार सुरेश ठाकुर ने अपने बचाव में साक्ष्य उपलब्ध […]

रांची: अर्थशात्री ज्यां द्रेज की ओर से पुलिस पर गलत व्यवहार करने और बाइक छोड़ने में एवज में 500 रुपये रिश्वत मांगने के आरोपों की पुलिस ने फिर से जांच शुरू कर दी है. सिटी एएसपी डॉ जया राय के अनुसार निलंबित दारोगा बलबीर सिंह और जमादार सुरेश ठाकुर ने अपने बचाव में साक्ष्य उपलब्ध कराये हैं.

अंतिम जांच रिपोर्ट तैयार करने से पहले दोनों पुलिसकर्मियों से मामले में जवाब मांगा गया था. जवाब आने के बाद फिर से जांच शुरू की गयी है. जल्द ही जांच रिपोर्ट तैयार हो जायेगी. अपने बचाव में बलबीर सिंह ने वरीय पुलिस अधिकारियों को बताया है कि यदि बाइक को चोरी की नियत से पुलिस थाना लाती, तो थाने में बाइक लाने की स्टेशन डायरी क्यों तैयार करती. बाइक उन्हें लावारिस अवस्था में मिली थी. बाइक के मालिक के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से बाइक को थाना लाया गया था. दोनों पुलिसकर्मियों ने बाइक छोड़ने के लिए रिश्वत मांगने से संबंधित किसी भी आरोप से इनकार किया है.

उल्लेखनीय है कि ज्यां द्रेज का आरोप था उन्हें 13 दिसंबर को हेहल में आयोजित एक बैठक में भाग लेने जाना था. वह सुबह आठ बजे रांची कॉलेज स्नातकोत्तर विभाग पहुंचे और बाइक को पार्किंग वाली स्थान पर लगा कर लॉक किया, फिर अपना काम करने लगे. एक घंटे के बाद वह वापस आये, तो बाइक गायब थी. जब वे बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने गोंदा थाना पहुंचे, तब पुलिस पदाधिकारियों ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार किया.

पुलिस ने बरियातू थाना जाने को कहा. बाद में ज्यां द्रेज एक गवाह के साथ फिर से गोंदा थाना पहुंचे, तब उन्हें गोंदा पुलिस ने लालपुर थाना जाने को कहा. वह लालपुर थाना पहुंचे, तब सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ज्यां द्रेज पर चिल्लाने लगे और बेतुका सवाल पूछने लगे. बाद में ज्यां द्रेज ने देखा कि लालपुर थाने में ही बाइक खड़ी है. तब बलबीर सिंह ने ज्यां द्रेज को बताया कि 13 सितंबर को रांची कॉलेज स्नातकोत्तर विभाग के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी. बाइक को सुरक्षा की दृष्टिकोण से जब्त किया गया.

जब ज्यां द्रेज ने बलबीर सिंह से कहा कि वे बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायेंगे, तब ज्यां द्रेंज को उनकी बाइक सौंप दी गयी. लालपुर थाने से बाइक ले जाने से पहले जमादार सुरेश ठाकुर ने ज्यां द्रेज से रिश्वत के रूप में 500 रुपये मांगे. उसके बाद ज्यां द्रेज ने डीसी से शिकायत की. इस पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. मामले में पूर्व में एक बार सिटी डीएसपी जांच कर रिपोर्ट सौंप चुके हैं. रिपोर्ट तैयार करने के दौरान ज्यां द्रेज रांची से बाहर थे. डीएसपी ने उनका बयान फोन पर ले लिया था. बाद में ज्यां द्रेज ने सिटी एसपी के समक्ष अपना लिखित बयान दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें