35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंचे पदों के लिए हो रही है लॉबिंग

रांची : पथ निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख के एक व मुख्य अभियंता के तीन पदों के लिए हाइ लेबल लॉबिंग हो रही है. मुख्य रूप से अभियंता प्रमुख व मुख्य अभियंता यातायात तथा एनएच के पद पर चहेतों को बैठाने के लिए तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं. इसी प्रयास में एक महीने से […]

रांची : पथ निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख के एक व मुख्य अभियंता के तीन पदों के लिए हाइ लेबल लॉबिंग हो रही है. मुख्य रूप से अभियंता प्रमुख व मुख्य अभियंता यातायात तथा एनएच के पद पर चहेतों को बैठाने के लिए तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं. इसी प्रयास में एक महीने से दोनों मुख्य अभियंताओं का पद खाली है. 30 नवंबर से लेकर अब तक इन पदों पर किसी अभियंताअों की पोस्टिंग नहीं हो सकी है. वहीं अभियंता प्रमुख का पद भी 31 दिसंबर के बाद से खाली पड़ा है. इससे पहले यह स्थिति नहीं हुई थी. एक दिन भी ये पद खाली नहीं रखे जाते थे.
चहेतों के लिए हो रहा है सब कुछ
चर्चा है कि चहेतों को इन पदों पर बैठाने के लिए सारा कुछ हो रहा है. इस बार भी वरीयता को नजरअंदाज कर यस मैन को ये पद देने की तैयारी हो रही है. चर्चा तो यह भी है कि वरीय अभियंताअों को किसी न किसी मामले में उलझा कर दूसरे को इन पदों पर काबिज कराया जाये. यह सब कुछ प्लानिंग के तहत हो रहा है.
होती रही है रोस्टर व वरीयता की अनदेखी
जानकारी के मुताबिक अभियंता प्रमुख पद के लिए रोस्टर तय है. रोस्टर के मुताबिक अभियंता प्रमुख के तीन पदों में से पहले दो पदों पर सामान्य व तीसरे पद पर अनुसूचित जनजाति के अभियंता को पदस्थापित करना है. यानी पथ, ग्रामीण कार्य विभाग व भवन निर्माण विभाग के तीन अभियंता प्रमुख पद पर यही रोस्टर का पालन करना है, पर यहां रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है. यही स्थिति वरीयता के साथ है. सबसे वरीय को दरकिनार कर उनसे जूनियर को पद दिया जा रहा है. इससे पहले भी यही होता रहा है.
विकास हो रहा है प्रभावित
इन पदों पर अभियंताअों की पोस्टिंग नहीं होने से विकास का काम प्रभावित हो रहा है. योजनाअों की स्वीकृति से लेकर सारा काम धीमा हो गया है. योजनाअों का टेंडर भी प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें