अनगड़ा: थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी अनिल लोहरा के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में धारा 164 के तहत अपना बयान कलमबद्ध कराया़ पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि गत छह मई को नामकुम के लाली में एक शादी समारोह में वह बतौर बाराती शामिल हुई थी. शादी के बाद सभी लौट गये.
वह कुछ बारातियों के साथ बगानटोली मोड़ से पैदल अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में अंधेरे का फायदा उठाते हुए अनिल लोहरा ने उसे पकड़ लिया व सुनसान जगह पर ले जाकर रात भर अपने कब्जे में रखा. इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया.
सुबह वह किसी तरह भाग कर कांके स्थित अपने एक रिश्तेदार के पास चली गयी. इस घटना से वह डरी हुई थी. 14 मई को वह अनगड़ा थाना पहुंची और अनिल लोहरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया़ इधर, थानेदार रतन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में पीड़िता ने अनिल लोहरा पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में उसने लिखित शिकायत में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. युवती के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सदर अस्पताल में बुधवार को पीड़िता की मेडिकल जांच की गयी. इधर, अनिल लोहरा ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में दुष्कर्म करने की बात स्वीकार कर ली है.