सबसे अधिक अभ्यर्थी (75000) धनबाद जिला के हैं. लगभग 8000 से अधिक पदों पर सिपाहियों की बहाली होनी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रांरभिक परीक्षा की तिथि तय कर दी है. परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी में आयोग जुटा है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को देखते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कुल 332 केंद्रों पर परीक्षा होगी. तीन बैच में प्रारंभिक परीक्षा ली जा रही है. प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 30 जनवरी को दिन के दो बजे से चार बजे तक ली जायेगी. 31 जनवरी को (दो पालियों में) दिन के 10 बजे से 12 बजे तक तथा दो बजे से चार बजे तक पीटी का आयोजन होगा. पांच जनवरी से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउन लोड कर सकेंगे. आयोग का कहना है कि प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जायेगा.
Advertisement
4.56 लाख अभ्यर्थी देंगे सिपाही बहाली की परीक्षा
रांची: झारखंड गठन के बाद से अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा (सिपाही बहाली) की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता में लगभग 4.56 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. सबसे अधिक अभ्यर्थी (75000) धनबाद जिला के हैं. लगभग 8000 से अधिक पदों पर सिपाहियों की बहाली होनी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने […]
रांची: झारखंड गठन के बाद से अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा (सिपाही बहाली) की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता में लगभग 4.56 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
सबसे अधिक अभ्यर्थी (75000) धनबाद जिला के हैं. लगभग 8000 से अधिक पदों पर सिपाहियों की बहाली होनी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रांरभिक परीक्षा की तिथि तय कर दी है. परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी में आयोग जुटा है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को देखते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कुल 332 केंद्रों पर परीक्षा होगी. तीन बैच में प्रारंभिक परीक्षा ली जा रही है. प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 30 जनवरी को दिन के दो बजे से चार बजे तक ली जायेगी. 31 जनवरी को (दो पालियों में) दिन के 10 बजे से 12 बजे तक तथा दो बजे से चार बजे तक पीटी का आयोजन होगा. पांच जनवरी से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउन लोड कर सकेंगे. आयोग का कहना है कि प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जायेगा.
आयोग सिपाही बहाली के लिए शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन के सहयोग से 332 केंद्रों पर सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. राज्य में अब तक की यह सबसे बड़ी परीक्षा है. यह आयोग के लिए चुनाैती भी है.
सीआर सहाय, अध्यक्ष झारखंड कर्मचारी चयन आयोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement