रांची: निबंधन कार्यालय में लिंक फेल होने की वजह से बुधवार को एक भी रजिस्ट्री नहीं हो पायी है. इसे लेकर रजिस्ट्री कराने आये लोगों ने कार्यालय में हंगामा किया. करीब 10 लोग निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर सेक्शन में घुस गये और वहां काम कर रहे आइटी सॉल्यूशन के लोगों को धक्का मार कर बाहर निकाल दिया.
लोग आइटी सॉल्यूशन को हटाने की भी मांग कर रहे थे. करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ. हंगामा होता देख सारे कर्मचारी बाहर निकल गये. पिछले एक सप्ताह से लोग ऐसी परेशानी ङोल रहे हैं. कर्मचारियों के अनुसार कुछ दिनों से परेशानी बढ़ी है. रजिस्ट्री करने में भी दिक्कतें आ रही हैं. काम भी धीमा हो रहा है.
लिंक ठीक नहीं हुआ, तो काम नहीं करेंगे. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष पुष्कर कुमार ने विभाग को चेतावनी दी है कि जब तक सुधार नहीं होगा, तब तक काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह स्थिति एक दिनों की नहीं है. प्राय: सुनने को आता है कि लिंक फेल है. इस वजह से रजिस्ट्री नहीं हुई. श्री पुष्कर ने बताया कि उपायुक्त को भी पत्र लिख कर वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे.