शपथ पत्र के साथ शिकायत पत्र के सभी पृष्ठों पर हस्ताक्षर करे कि उक्त सूचना मेरी जानकारी में सही है, इसे आयोग के सचिव को उपलब्ध कराया जा सकता है. शिकायत भेजने का पता है – मोहन चौबे, आयोग के सचिव, जांच आयोग का कार्यालय, ब्लॉक एफ, पहला तल्ला, झारखंड विधानसभा परिसर, धुर्वा रांची-834001. जरूरत हुई, तो आयोग संबंधित व्यक्ति को गवाही के लिए भी बुला सकता है.
गौरतलब है कि आयोग ने जांच के कुल 29 बिंदुअों की घोषणा पहले ही कर दी है. सूचनादाता को यह भी स्पष्ट करना होगा कि वह किस बिंदु पर जानकारी दे रहा है. इस संबंध में झारखंड विधानसभा की वेबसाइट www.jharkhandvidhansabha.nic.in पर भी जानकारी उपलब्ध है.