इसकी सूचना सुखदेवनगर पुलिस दी गयी. विकास के भाई रीतेश कुमार के अनुसार विकास शाम करीब सात बजे अपने परिवार के साथ रानी अस्पताल में मरीज को देखने गये थे़ वह रात करीब 9.30 बजे घर लौटे.
वह गेट का ताला खोल ही रहे थे कि एक व्यक्ति काे भागते हुए देखा़ घर के अंदर घुसने पर देखा कि छत की तरफ वाले दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है. अनुमान लगाया जाता है कि अपराधी खिड़की के छज्जा पर चढ़ कर छत से अंदर घुसे थे मुहल्ले में चोरी की यह चौथी घटना है़