रांची. राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में पांच मार्च 2016 तक सभी जिलों में 33 रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है. दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत यह मेला लगाया जायेगा. सात जनवरी से लेकर पांच मार्च तक यह मेला जिलों में लगाया जायेगा.
पहले चरण में आठ जनवरी को चतरा, 18 जनवरी को देवघर, 20 जनवरी को गोड्डा, 29 जनवरी को लोहरदगा, आठ फरवरी को गढ़वा, नौ फरवरी को सिमडेगा, 10 फरवरी को डालटनगंज और दुमका, 12 फरवरी को लातेहार, 25 फरवरी को जामताड़ा, 26 फरवरी को चाईबासा, 27 फरवरी को सरायकेला और गुमला, एक मार्च को पाकुड़, तीन मार्च को साहेबगंज और चार मार्च को गिरिडीह में रोजगार मेला लगाया जायेगा.
दूसरे चरण में 19 जनवरी को बोकारो, सात जनवरी को हजाराबीग, 30 जनवरी को धनबाद, आठ और नौ जनवरी को जमशेदपुर, पांच मार्च को डालटनगंज में मेला आयोजित किया जायेगा. रांची जिले में 19 फरवरी और जमशेदपुर में दोबारा 24 और 25 फरवरी को तीसरे चरण का रोजगार मेला लगाया जायेगा.