खूंटी़ मुरहू थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी छोटी बहन रानी कुमारी (20) की हत्या कर दी़ बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बाजार जाने की जिद कर रही थी और भाई उसे बाजार जाने की इजाजत नहीं दे रहा था़ पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई तुरी मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है़ घटना मुरहू के सिरका पसराबेड़ा सीमान पर वनगढ़ा नाला के पास सोमवार की दोपहर की है़.
बताया जा रहा है कि रानी कुमारी अपने माता-पिता व भाई के साथ अड़की के कोपे गांव में रहती है. सोमवार को वह मुरहू साप्ताहिक हाट जाने की बात परिजनों से कही़ इस पर भाई तुरी मुंडा ने बाजार जाने से उसे मना किया़, लेकिन रानी ने इसकी अनदेखी कर मुरहू बाजार रवाना हो गयी. इसी क्रम में वह जैसे ही पसराबेड़ा के समीप पहुंची, पीछे से तुरी मुंडा भी वहां आ पहुंचा़ दोनों में कहासुनी हुई़ .
बात बढ़ने पर तुरी ने सड़क किनारे पड़े पत्थर से रानी टूटी के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ बहन की हत्या करने के बाद तुरी मुंडा गांव आकर मामले की जानकारी परिजनों को दी़ हत्या की सूचना मंगलवार की शाम मुरहू पुलिस को मिली. पुलिस ने हत्या के आरोपी तुरी मुंडा को कोपे गांव से गिरफ्तार कर लिया.