17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सुरक्षा के लौटे स्पीकर

रांची : विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता बिना सुरक्षा के मंगलवार की शाम देवघर से रांची लौटे. श्री भोक्ता बतौर स्पीकर मिलनेवाली सुरक्षा सुविधा नहीं लेने पर अड़े हैं. विभिन्न जिलों द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने से नाराज स्पीकर से मंगलवार को डीजीपी राजीव कुमार ने बात की और आश्वस्त किया कि वह पर्याप्त […]

रांची : विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता बिना सुरक्षा के मंगलवार की शाम देवघर से रांची लौटे. श्री भोक्ता बतौर स्पीकर मिलनेवाली सुरक्षा सुविधा नहीं लेने पर अड़े हैं. विभिन्न जिलों द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने से नाराज स्पीकर से मंगलवार को डीजीपी राजीव कुमार ने बात की और आश्वस्त किया कि वह पर्याप्त सुरक्षा व जिला पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल सुनिश्चत करायेंगे. इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा कोई कोताही आगे से नहीं होगी. डीजीपी ने स्पीकर को भरोसा दिलाया कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करनेवाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई होगी.

डीजीपी ने दुमका और गिरिडीह जिला प्रशासन को इसके लिए हिदायत भी दी है. इधर, स्पीकर के तेवर कड़े हैं. श्री भोक्ता ने कहा कि डीजीपी से पहले भी बात हुई थी. बात करने से क्या फायदा है. संवैधानिक पद का अपमान, कब तक बरदाश्त किया जायेगा. संवैधानिक पद की अपनी गरिमा होती है. इस पर सरकार को सोचना चाहिए. श्री भोक्ता ने कहा कि बुधवार की सुबह सभी तरह की सुरक्षा वापस कर दी जायेगी.

* फिर हुई चूक, रांची में ही नहीं मिला स्कॉट

मंगलवार को देवघर से रांची लौटने के क्रम में स्पीकर की यात्र में फिर सुरक्षा चूक हुई. सूचना के मुताबिक बोकारो और रामगढ़ पुलिस ने स्कॉट गाड़ी भेजी. वहीं रांची पुलिस को स्पीकर के आने की सूचना नहीं थी. ओरमांझी के बाद किसी थाने की गाड़ी स्पीकर श्री भोक्ता के कारकेड में नहीं शामिल हुआ.

* छह को होगी बैठक, सुरक्षा की होगी समीक्षा

छह दिसंबर को विधानसभा में बैठक बुलायी गयी है. विधानसभा के पदाधिकारी और पुलिस के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में स्पीकर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जायेगी. विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लागू किये जाने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें