श्रम, नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के तरफ से यह समझौता किया जायेगा. जिन कंपनियों के साथ समझौता होना है, उनमें टाटा स्टील, स्टील अॉथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (प्रोजेक्टस डिविजन), ऊषा मार्टिन, दामोदर घाटी निगम, एसीसी लिमिटेड और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड शामिल हैं.
इन कंपनियों को जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, इचाक, डोमचांच, झिंकपानी और गोला आइटीआइ संचालन का जिम्मा दिया जायेगा.