अगले साल से इसमें खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेडियम को और विकसित करने के लिए मदद का भरोसा दिलाया है. केंद्र सरकार स्टेडियम के विकास को लेकर राशि भी मुहैया करायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी, दीपिका कुमारी, अशुंता लकड़ा समेत कई खिलाड़ी देश और राज्य का मान बढ़ा रहे हैं. झारखंड खेल के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा. उन्होंने जनजातीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. कड़ी मेहनत कर खिलाड़ी देश और राज्य का मान बढ़ा सकते हैं. वनवासी कल्याण आश्रम सामाजिक विकास के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. इस प्रकार के आयोजन में सरकार पूरी मदद करेगी. मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सुदर्शन भगत, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, खेलमंत्री अमर बाउरी, मंत्री सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, नीरा यादव,नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, खूंटी सांसद कड़िया मुंडा, विधायक जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, नवीन जयसवाल, राम कुमार पाहन, शिवशंकर उरांव, मेयर आशा लकड़ा, विनोद अग्रवाल मौजूद थे.
Advertisement
पदक विजेताओं की होगी सीधी नियुक्ति : रघुवर दास
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार सीधी नियुक्ति देगी. ओलिंपिक में पदक जीतने वाले को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार और सरकारी नौकरी दी जायेगी. इसके अलावा सरकार नियुक्तियों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार सीधी नियुक्ति देगी. ओलिंपिक में पदक जीतने वाले को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार और सरकारी नौकरी दी जायेगी. इसके अलावा सरकार नियुक्तियों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खेलगांव में सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री दास ने कहा कि खेलगांव में सरकार की ओर से खेल एकेडमी खोलने की घोषणा की गयी है.
अगले साल से इसमें खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेडियम को और विकसित करने के लिए मदद का भरोसा दिलाया है. केंद्र सरकार स्टेडियम के विकास को लेकर राशि भी मुहैया करायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी, दीपिका कुमारी, अशुंता लकड़ा समेत कई खिलाड़ी देश और राज्य का मान बढ़ा रहे हैं. झारखंड खेल के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा. उन्होंने जनजातीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. कड़ी मेहनत कर खिलाड़ी देश और राज्य का मान बढ़ा सकते हैं. वनवासी कल्याण आश्रम सामाजिक विकास के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. इस प्रकार के आयोजन में सरकार पूरी मदद करेगी. मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सुदर्शन भगत, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, खेलमंत्री अमर बाउरी, मंत्री सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, नीरा यादव,नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, खूंटी सांसद कड़िया मुंडा, विधायक जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, नवीन जयसवाल, राम कुमार पाहन, शिवशंकर उरांव, मेयर आशा लकड़ा, विनोद अग्रवाल मौजूद थे.
खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप : जुएल उरांव
केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि सरकार शिक्षा के साथ साथ खेल को बढ़ावा देने को लेकर भी प्रयासरत है. जिस प्रकार पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, उसी प्रकार की व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए भी करने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेल से न सिर्फ स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि खेल की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि बाला साहेब देशपांडे ने वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना की. यह संस्था सामाजिक विकास में लगातार अच्छा काम कर रही है. श्री उरांव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी. कहा कि यहां पर एनडीए की सरकार बनने के बाद राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हुई. सामाजिक कटुता घटी, नक्सलवाद की समस्या पर नियंत्रण हुआ. इसके अलावा केंद्र से सामंजस्य स्थापित कर राज्य विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.
सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास : भैयाजी जोशी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने कहा कि विदेशी शक्तियां देश की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं. हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है. भेदभाव भूल कर हमें सामाजिक एकजुटता दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खेलों में टीम भावना की जरूरत होती है, उसी तरह की टीम भावना का परिचय देते हुए हमें भारत को विश्व पटल पर खड़ा करना है. जनजातियों की भाषा, संस्कृति और पहचान मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में हमें यह संकल्प लेना है कि देश के 120 करोड़ वासी भारतीय हैं. हमें भ्रम को दूर करते हुए हुए यह संदेश देना होगा कि देश में रहने वाले सभी लोगों का रक्त एक है.
खेल को आंदोलन का रूप देना होगा : जगदेव राम
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम ने कहा कि पहले संस्था की ओर से जनजातियों के उत्थान को लेकर विद्यालय खोला गया. खेल में जनजातियों समुदाय की काफी रुचि है. इसलिए खेल को आंदोलन का रूप दिया जा रहा है. दर्जनों जनजातीय खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन किया है. कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंशु जेंसेंपा और अंतराष्ट्रीय धाविका कविता राउत ने अपने अनुभव बताये. कार्यक्रम का संचालन वीरबल सिंह ने किया. वनवासी कल्याण केंद्र के डॉ एचपी नारायण ने स्वागत भाषण और स्वागत समिति के अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने अतिथियों का परिचय कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement