रांची: लोयला कान्वेंट स्कूल, डुमरदगा (बूटी मोड़ के आगे) में सोमवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब स्कूल परिसर से बाइक चोरी होने के मामले को लेकर एक छात्र अभिषेक कुमार बॉबी ने अपने 40-50 साथियों के साथ स्कूल में घुस कर तोड़फोड़ की.
लड़कों ने स्कूल में जम कर पत्थरबाजी की और करीब आधे दर्जनों बसों के शीशे तोड़ डाले. वहीं स्कूल के निदेशक सत्यप्रकाश व बीजे रॉड्रिक्स को घंटों बंधक बन लिया. सभी लोग निदेशक पर चोरी गयी बाइक की आधा पैसा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस वहां पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी छात्रों ने तोड़फोड़ जारी रखा. बाद में पुलिस ने सख्ती बरती, तब उत्तेजित लोग शांत हुए.
पुलिस ने मौके पर स्कूल में हंगामा कर रहे दो छात्र अपूर्व व सिद्धार्थ को हिरासत में लिया है. इस संबंध में निदेशक ने अभिषेक कुमार बॉबी, अपूर्व शुक्ला (ओझा मार्केट, पिस्कामोड़ निवासी व सिद्धार्थ शर्मा (दीपाटोली) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक व एक कार बरामद की है.
बाइक चोरी के 35 हजार रुपये मांगने पहुंचे थे सभी
लोयला स्कूल के कक्षा 11वीं सी का छात्र अभिषेक कुमार बॉबी की बाइक सोमवार को स्कूल के बाहर से चोरी हो गयी थी. बाइक चोरी की बात बताने वह निदेशक पास पहुंचा था. निदेशक ने कहा कि स्कूल में बाइक लाना मना है. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. उस वक्त वह चला गया. सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे अभिषेक अपने पिता अशोक महतो व कुछ लड़कों के साथ वहां पहुंचा और बाइक का आधा दाम 35 हजार रुपये देने स्कूल प्रबंधन से कहा. इस पर निदेशक ने इनकार कर दिया. इसके बाद ही सभी लोग आक्रोशित हो गये और तोड़फोड़ की. इधर, हिरासत में लिये गये दोनों छात्रों के अभिभावक थाना पहुंच कर उन्हें छोड़ने की गुहार पुलिस से लगा रहे थे.