24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच: ज्योति कुमार के हस्ताक्षर के नमूने सही पाये गये, वित्तीय घोटाले में रांची विवि के पूर्व कुल सचिव संलिप्त

रांची: रांची विश्वविद्यालय में हुए बहुचर्चित वित्तीय घोटाले से संबंधित मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव ज्योति कुमार के संलिप्त होने का खुलासा हुआ है. चेक बनाने के निर्देश पत्र पर ज्योति कुमार के हस्ताक्षर की जांच उनके मूल हस्ताक्षर के नमूने से मिलाया गया़ दोनों हस्ताक्षर एक ही व्यक्ति […]

रांची: रांची विश्वविद्यालय में हुए बहुचर्चित वित्तीय घोटाले से संबंधित मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव ज्योति कुमार के संलिप्त होने का खुलासा हुआ है. चेक बनाने के निर्देश पत्र पर ज्योति कुमार के हस्ताक्षर की जांच उनके मूल हस्ताक्षर के नमूने से मिलाया गया़ दोनों हस्ताक्षर एक ही व्यक्ति के पाये गये़ सेंट्रल फाॅरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कोलकाता (सीएफएसएल) की जांच में श्री कुमार के हस्ताक्षर के नमूने को सही पाया गया है. उन्हें भी इस गड़बड़ी में शामिल बताया गया है. रांची पुलिस ने जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पुलिस ने वारंट के लिए आवेदन किया है.
इस बाबत राज्य सरकार की अोर से झारखंड हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर मामले की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि रांची विवि में 1.31 करोड़ रुपये की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए तत्कालीन कुल सचिव ज्योति कुमार ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद तत्कालीन वित्त पदाधिकारी सुशील कुमार प्रसाद को मुख्य आरोपी व उनके पुत्र सिद्धार्थ कुमार को सह आरोपी बनाया था.

राशि सिद्धार्थ की कंपनी के खाते में भेजने की बात सामने आयी. जांच के दाैरान कुल सचिव ज्योति कुमार ने रुपये की निकासी में अपने हस्ताक्षर होने से इनकार किया था. इसके बाद सत्यदेव राय ने हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. ज्योति कुमार के हस्ताक्षर के नमूने की जांच के लिए सीएफएसएल कोलकाता भेजा गया था. मामले के मुख्य आरोपी तत्कालीन वित्त पदाधिकारी सुशील कुमार प्रसाद अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें