घटना दिन के करीब डेढ़ बजे की है़ बताया जाता है कि गजेंद्र पिस्कामोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया में रुपया जमा कराने जा रहे थे़ उसी वक्त घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के मुताबिक रातू रोड के देवी मंडप रोड निवासी व्यवसायी गजेंद्र कुमार व उनका साथी एलएन मिश्रा कॉलोनी से दोपहर में दुकान बंद कर रुपये जमा कराने बाइक से निकले थे़ उसी समय मौर्या हिल के समीप काले रंग की पैशन प्रो बाइक से तीन अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने पहले उनकी बाइक में धक्का मारा़ जब तक वे लोग संभलते, अपराधी प्लास्टिक में रखे एक लाख रुपये छिन कटहल मोड़ की ओर वापस फरार हो गये़ एक अपराधी हेलमेट व दो अपराधी नकाब में थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच की़