यह जानकारी माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और विधायक राज कुमार यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. श्री प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. एक साल तक सरकार ने गरीबों को धोखा दिया. स्थानीयता की घोषणा, आदिवासी जमीन सुरक्षित रखने, भूमि बैंक, राशन वितरण, मनरेगा के सफल संचालन में सरकार विफल रही. श्री प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी से 22 मार्च तक हरेक जिले में प्रदर्शन किया जायेगा. 22 व 23 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि सरकार मजदूरों और गरीबों के सवाल से भाग रही है. झारखंड के 31 मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं. उनको मुक्त कराने के लिए सीएम से मांग की गयी. इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सजा पूरी कर चुके कैदियों को रिहाई करने के लिए बैठक नहीं हो रही है. 14600 कैदी वर्षों से जेलों में बंद हैं. विस्थापन के मुद्दे पर भी सरकार विफल है. सदन में सरकार के पास 1800 से अधिक मामले लंबित हैं.