रांची: रिम्स के आंतरिक निरीक्षण टीम (मॉक इंवेस्टिगेशन) को आंतरिक निरीक्षण में कई खामियां मिली हैं. सोमवार को जब टीम ओरमांझी स्थित हेल्थ सेंटर निरीक्षण करने पहुंची तो वहां कई खामियां मिलीं.
ठेकेदार से जब टीम ने पूछा कि भवन कब बन कर तैयार होगा, तो जवाब मिला कि हमारा काम सिर्फ भवन निर्माण का है, लकड़ी व ग्रील का काम दूसरी एजेंसी को करना है. गौरतलब है कि एमसीआइ जब भी हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने आती है, हेल्थ सेंटर की स्थिति पर आपत्ति दर्ज कराती है. हेल्थ सेंटर के परिसर में कई भवन खंडहर हो गये हैं. इन खंडहरों को हटाया नहीं गया है. लगता ही नहीं कि रिम्स का यह हेल्थ सेंटर है. हेल्थ सेंटर का भू-भाग कितना है इसकी जानकारी निर्माण कर रही एजेंसी को नहीं है. वहां से टीम निराश हो कर लौट आयी.
प्रबंधन को आज सौंपी जायेगी रिपोर्ट
मॉक इंवेस्टिगेशन टीम ने रिम्स व हेल्थ सेंटर का निरीक्षण पूरा कर लिया है. टीम मंगलवार को अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दिया जायेगा. इसके आधार पर प्रबंधन समीक्षा करेगा. एमसीआइ टीम के आने से पहले कमियां दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
मॉक इवेस्टिगेशन टीम ने हेल्थ निरीक्षण किया है. खामियां मिली हैं. टीम को रिपोर्ट का इंतजार है. हेल्थ सेंटर को शीघ्र दुरुस्त किया जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स