मैथिली मंच की ओर से जो प्रस्ताव पास किया जायेगा, उसे संसद में मजबूती के साथ रखेंगे. भारी संख्या में उपस्थित लोगों को मैथिली में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैथिली और नागपुरी भाषा में काफी समानता है. हरमू के पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वे मैथिली को द्वितीय राजभाषा बनाने के लिए विधानसभा में आवाज उठायेंगे. डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि वह सीबीएसइ के पाठ्यक्रम में विद्यापति की रचनाओं को शामिल कराने की दिशा में प्रयास करेंगे.
Advertisement
विद्यापति स्मृति पर्व. मैथिली के विकास की हरसंभव कोशिश करूंगा : रामटहल
रांची: रविवार को झारखंड मैथिली मंच का दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया गया़ सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मैथिली के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. मैथिली मंच की ओर से जो प्रस्ताव पास किया जायेगा, उसे संसद में मजबूती के साथ रखेंगे. भारी संख्या में उपस्थित लोगों को मैथिली में […]
रांची: रविवार को झारखंड मैथिली मंच का दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया गया़ सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मैथिली के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
मैथिली मंच की ओर से जो प्रस्ताव पास किया जायेगा, उसे संसद में मजबूती के साथ रखेंगे. भारी संख्या में उपस्थित लोगों को मैथिली में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैथिली और नागपुरी भाषा में काफी समानता है. हरमू के पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वे मैथिली को द्वितीय राजभाषा बनाने के लिए विधानसभा में आवाज उठायेंगे. डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि वह सीबीएसइ के पाठ्यक्रम में विद्यापति की रचनाओं को शामिल कराने की दिशा में प्रयास करेंगे.
रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने आयोजन की सराहना की. इस अवसर पर झारखंड मैथिली मंच के कैलेंडर और पंचांग का विमोचन भी किया गया. पंचांग के पहले पन्ने पर महाकवि विद्यापति की भगवान शिव की आराधना करती तसवीर है. अन्य पन्नों पर बेला पैलेस दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, द यूरोपियन गेस्ट हाउस दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय मैथिली पुस्तक मेला के दौरान हुई चित्रांकन प्रतियोगिता के चित्रों को भी स्थान दिया गया है. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों को उपस्थिति से कलाकार गदगद थे. लोगों ने पुस्तक, जनेऊ, मिथिला पेंटिंग आदि की खरीदारी की. मछली-भात का भी आनंद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष आरके मिश्रा, महासचिव जयंत झा, भारतेंदु झा, ब्रज किशोर झा आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement