रांची : पद्मश्री अशोक भगत ने कहा है कि जनजातियों के बीच उनसे संबंधित कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाना होगा. इसके लिए गांवों व पंचायतों तक पहुंचना होगा. अभी भी लोगों के बीच पांचवीं व छठी अनुसूची जैसे प्रावधानों की जानकारी नहीं है. कानूनी जानकारी के बिना उनकी सुरक्षा नहीं हो सकती है. अशोक भगत शनिवार को झालसा अौर डालसा के तत्वावधान में कांके रोड स्थित होलीडे होम में आयोजित विधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सात योजनाअों के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि देशभर में शिड्यूल क्षेत्रों में जनजातियों को अधिकार नहीं मिल पाया है. इस वजह से उनका विकास अौर संरक्षण नहीं हो पा रहा है. कानून बने हुए हैं, पर उनके अनुपालन नहीं होने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. जनजातियों तक पहुंच कर उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी उन्हें देनी होगी. उनके लिए बनी योजनाअों का क्रियान्वयन भी जरूरी है. कार्यक्रम को डालसा के सचिव रजनीकांत पाठक ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में एजेसी संतोष कुमार, अधिवक्ता व पारा लीगल वोलेंटियर उपस्थित थे.