17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 हजार वर्ग फीट में शैक्षणिक कैंपस बनेगा

रांची: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी (नेलिट) ने झारखंड में नया प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. नेलिट के महानिदेशक अश्विनी कुमार शर्मा को इंफोकोम एडवांटेज-झारखंड 2015 में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांच एकड़ जमीन दिये जाने संबंधी दस्तावेज की प्रति सौंपी. श्री शर्मा ने कहा कि नेलिट को राजधानी रांची […]

रांची: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी (नेलिट) ने झारखंड में नया प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. नेलिट के महानिदेशक अश्विनी कुमार शर्मा को इंफोकोम एडवांटेज-झारखंड 2015 में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांच एकड़ जमीन दिये जाने संबंधी दस्तावेज की प्रति सौंपी.

श्री शर्मा ने कहा कि नेलिट को राजधानी रांची के कांके स्थित सांगा में यह जमीन दी गयी है. यहां पर आइटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-गवर्नेंस के पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मार्च 2016 से नये प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. दिसंबर 2017 में 90 हजार वर्ग फीट का नेलिट झारखंड चैप्टर की शुरुआत हो जायेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ , बिहार जैसे राज्यों में डिजीटल साक्षरता को अनिवार्य कर दिया गया है.


झारखंड में भी डिजीटल साक्षरता को बुनियादी शिक्षा से जोड़ दिया जाना चाहिए. श्री शर्मा ने कहा कि स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया कार्यक्रम से नेलिट का जुड़ाव सीधा है. देश भर में नेलिट के 32 केंद्र हैं. झारखंड में शुरू में रियाडा के अधीन आठ हजार वर्ग फीट का स्पेश प्रशिक्षण के लिए दिया गया था. उन्होंने कहा कि संस्था क्षमता संवर्द्धन के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है. संस्था की तरफ से चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम भी संचालित किये जाते हैं. झारखंड सेंटर में भी लघु अवधि से लेकर चार वर्षीय कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें