रिम्स निदेशक डॉ शेरवाल द्वारा जारी पत्र में लिखा हुआ था कि अस्पताल के वाह्य विभाग या अन्त: विभाग में आनेवाले एड्स मरीजों के इलाज में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा. उनका समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाये. यदि किसी भी चिकित्सक, पारिचारिका, पारामेडिकल कर्मी व किसी अन्य कर्मी द्वारा एड्स पीड़ित रोगियों के इलाज या जांच से संबंधित कार्यों मे शिथिलता बरती जायेगी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
Advertisement
एचआइवी मरीज की मौत, हंगामा
रांची: रिम्स में संदिग्ध एचआइवी मरीज की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. मरीज को बुधवार को रिम्स में भरती कराया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गयी. इसको लेकर मरीज के परिजनों ने रिम्स के बाहर दिन के लगभग 12 बजे इमरजेंसी गेट के समक्ष […]
रांची: रिम्स में संदिग्ध एचआइवी मरीज की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. मरीज को बुधवार को रिम्स में भरती कराया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गयी. इसको लेकर मरीज के परिजनों ने रिम्स के बाहर दिन के लगभग 12 बजे इमरजेंसी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. परिजन 16 दिसंबर को रिम्स निदेशक द्वारा जारी एक पत्र भी दिखा रहे थे.
रिम्स निदेशक डॉ शेरवाल द्वारा जारी पत्र में लिखा हुआ था कि अस्पताल के वाह्य विभाग या अन्त: विभाग में आनेवाले एड्स मरीजों के इलाज में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा. उनका समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाये. यदि किसी भी चिकित्सक, पारिचारिका, पारामेडिकल कर्मी व किसी अन्य कर्मी द्वारा एड्स पीड़ित रोगियों के इलाज या जांच से संबंधित कार्यों मे शिथिलता बरती जायेगी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement