बुधवार को आकाश साफ होने के बाद भी ठंड का ज्यादा अहसास हुआ. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि गुरुवार को आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. अभी बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र बन गया है.
Advertisement
ठंड बढ़ी, पारा तीन डिग्री गिरा
रांची. राजधानी के तापमान में अचानक तीन डिग्री की गिरावट हुई है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से अधिक था. बुधवार को यह अचानक 7.1 डिग्री सेसि पर पहुंच गया. अचानक तापमान गिरने का असर जनजीवन पर भी दिखा. कश्मीर और शिमला में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आयी है. पूर्वी […]
रांची. राजधानी के तापमान में अचानक तीन डिग्री की गिरावट हुई है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से अधिक था. बुधवार को यह अचानक 7.1 डिग्री सेसि पर पहुंच गया. अचानक तापमान गिरने का असर जनजीवन पर भी दिखा. कश्मीर और शिमला में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आयी है. पूर्वी राज्यों की ओर से हवा भी आ रही है.
कांके का तापमान पहुंचा पांच डिग्री
कांके का तापमान पांच डिग्री सेसि पहुंच गया है. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि पूर्वी राज्यों से बर्फीली हवा चल रही है. इसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement