तमाड़ : तमाड़ थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव में डायरिया से मंगलवार को 60 वर्षीया नीरो देवी की मौत हो गयी, जबकि डायरिया से गांव के कई लोग पीड़ित हैं. पीड़ितों का इलाज ग्रामीण गांव में ही करा रहे हैं़
Advertisement
एक की मौत, कई पीड़ित
तमाड़ : तमाड़ थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव में डायरिया से मंगलवार को 60 वर्षीया नीरो देवी की मौत हो गयी, जबकि डायरिया से गांव के कई लोग पीड़ित हैं. पीड़ितों का इलाज ग्रामीण गांव में ही करा रहे हैं़ क्या है मामला : बताया जा रहा है कि रविवार की रात को सीतापति देवी […]
क्या है मामला : बताया जा रहा है कि रविवार की रात को सीतापति देवी (25) नामक एक युवती को उल्टी व दस्त की शिकायत हुई़ इसके बाद गांव के ही करम महतो, राजाराम महतो, उमेश महतो, नीरो देवी व कौशल्या देवी को भी उल्टी-दस्त होने लगी़ गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही प्रभावित परिवार के लोगों ने पीड़ितों का इलाज गांव में ही झोला छाप डॉक्टरों से शुरू किया़ स्थिति बिगड़ने पर डायरिया पीड़ित नीरो देवी की सोमवार की रात मौत हो गयी़
इसी बीच राजकिशोर महतो भी इस बीमारी की चपेट में आ गया़ सीतापति देवी की हालत बिगड़ने पर मंगलवार को उसे रिम्स, रांची ले जाया गया है़ गांव के ही बालकृष्ण सिंह मुंडा व जगदीश महतो सहित कई लोगों ने बताया कि स्थानीय चिकित्सा प्रभारी को जानकारी देने के बाद भी सरकारी स्तर पर ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी़
इलाज के नाम पर मंगलवार को एक कंपाउंडर को भेज दिया गया़ इससे ग्रामीण गुस्से में हैं. उन्होंने गांव में चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की है़, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके़ ग्रामीणों के अनुसार, कुएं का दूषित पानी पीने की वजह से ही लोग इस बीमारी की चपेट में आ गये़ ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आधा दर्जन चापानल महीनों से खराब हैं. इसे ठीक करने की दिशा में विभागीय अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement