रांची : सोनाहातू प्रखंड की कोटाब पंंचायत में ग्राम पंचायत पद के लिए 17 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. यहां उक्त पद के दो उम्मीदवारों को गलत चुनाव चिह्न मिल गया था. डीसी मनोज कुमार ने बताया कि इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 19 दिसंबर को मतगणना होगी.
रांची जिले के लिए कृषि बाजार समिति पंडरा व बुंडू अनुमंडल के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सामने मैदान में मतगणना होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेगी. दोनों जगहों में कुल 371 टेबल लगाये गये हैं. रांची जिले में 14 प्रखंडों के लिए मतगणना होगी. वहीं बुंडू अनुमंडल में चार प्रखंडों के लिए मतगणना की जायेगी.