35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में अब मरीज खुद खरीदेंगे लेंस

रांची : रिम्स में मोतियाबिंद का आॅपरेशन करानेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब मरीजों को अपनी जेब के मुताबिक लेंस खरीदने की छूट होगी. चिकित्सक मरीज को अोपीडी में लेंस के विभिन्न क्वालिटी का परामर्श देंगे, इसके बाद मरीज अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से लेंस खरीद कर डॉक्टर को उपलब्ध करायेंगे. […]

रांची : रिम्स में मोतियाबिंद का आॅपरेशन करानेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब मरीजों को अपनी जेब के मुताबिक लेंस खरीदने की छूट होगी. चिकित्सक मरीज को अोपीडी में लेंस के विभिन्न क्वालिटी का परामर्श देंगे, इसके बाद मरीज अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से लेंस खरीद कर डॉक्टर को उपलब्ध करायेंगे.

इसके बाद चिकित्सक लाया गया लेंस मरीज को लगा देंगे. रिम्स प्रबंधन ने नेत्र विभाग को इस संबंध ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी मंगलवार को निदेशक से फोन पर इस मामले की पूरी जानकारी ली गयी. निर्देश दिया कि मरीज हित में रिम्स प्रबंधन उचित निर्णय ले.

अब तक ये थी व्यवस्था
रिम्स में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पहले मरीजों को अोपीडी में परामर्श लेना होता था. चिकित्सक जांच कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लेंस लगाने की सलाह देते थे. मरीज को बताया जाता था कि रिम्स में आपको 3,000 से 10,000 रुपये तक का लेंस उपलब्ध कराया जायेगा. ओटी में मरीज को पैसा जमा करना होता था. इसके बाद चिकित्सक खुद लेंस लाकर लगा देते थे. इससे मरीज को यह पता नहीं चल पाता था कि लेंस की वास्तविक कीमत क्या है.
मरीजों को होगा फायदा
लेंस बनानेवाली कंपनी अब मरीजों को सीधे लेंस उपलब्ध करायेगी. सूत्रों की मानें तो कंपनी के प्रतिनिधि अब सीधे मरीज या उनके परिजनों से संपर्क करेंगे. इससे मरीजों को सस्ते दर पर लेंस मिल जायेगी. मरीजों को पांच हजार से दस हजार रुपये डॉक्टर को नहीं देना होगा.
हर जगह लगेगा नोटिस नेत्र विभाग नहीं देता लेंस
रिम्स प्रबंधन ने नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ मंगलवार को बैठक की. निदेशक ने पूरे मामले की जानकारी ली व निर्देश दिया कि अब चिकित्सक किसी भी हाल में खुद खरीद कर लेंस मरीजों को नहीं लगायेंगे. मरीज को वह सिर्फ परामर्श देंगे, मरीज खुद लेंस की व्यवस्था करेगा. चिकित्सक सिर्फ ऑपरेशन करेंगे. यह भी निर्देश दिया गया कि रिम्स परिसर में हर जगह यह सूचना चिपकायी जाये कि रिम्स का नेत्र विभाग लेंस उपलब्ध नहीं कराता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें