रांची : शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में एक्सन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) सरकार रखेगी़ अब तक विभिन्न विभागों के 2737 आश्वासन लंबित है़ पिछले मॉनसून सत्र के 17 आश्वासन लंबित है़ं पिछले 15 वर्षों में हजारों की संख्या में आश्वासन लंबित है़ं विधानसभा के अंदर सरकार ने कई आश्वासन दिये हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सका है़
Advertisement
एटीआर रखेगी सरकार 2737 आश्वासन लंबित
रांची : शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में एक्सन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) सरकार रखेगी़ अब तक विभिन्न विभागों के 2737 आश्वासन लंबित है़ पिछले मॉनसून सत्र के 17 आश्वासन लंबित है़ं पिछले 15 वर्षों में हजारों की संख्या में आश्वासन लंबित है़ं विधानसभा के अंदर सरकार ने कई आश्वासन दिये हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं […]
स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा है कि कई आश्वासन वर्षों से चले आ रहे है़ं
इन आश्वासन पर कार्रवाई होनी चाहिए़ विभाग को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि आश्वासन पूरे होंगे या नही़ं श्री उरांव ने कहा कि कुछ ऐसे भी आश्वासन हैं, जिसकी प्रासंगिकता नहीं रही है़ उल्लेखनीय है कि पिछले मॉनसून सत्र के दौरान भी सरकार ने सदन के अंदर कई मसले पर कार्रवाई की बात कही थी़ लेकिन 17 मामले में कार्रवाई नहीं हुई़ संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने भी सदन में लंबित आश्वासनों को लेकर गंभीरता दिखायी थी़ विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के अंदर इसे पूरा करने को कहा गया था़ संसदीय कार्यमंत्री एटीआर को लेकर गंभीर रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement