रांची : नया साल व क्रिसमस के दौरान हावड़ा, मुंबई , बेंगलुरु व चेन्नई के लिए ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं है. इस कारण यात्री परेशान है. क्रिसमस की छुट्टियों का गंतव्य अंतिम समय में बदलना पड़ रहा है़ कई लोग अब उक्त स्थानों की जगह अन्यत्र जाने का कार्यक्रम बना रहे है. कई लोग […]
रांची : नया साल व क्रिसमस के दौरान हावड़ा, मुंबई , बेंगलुरु व चेन्नई के लिए ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं है. इस कारण यात्री परेशान है. क्रिसमस की छुट्टियों का गंतव्य अंतिम समय में बदलना पड़ रहा है़ कई लोग अब उक्त स्थानों की जगह अन्यत्र जाने का कार्यक्रम बना रहे है. कई लोग तत्काल टिकट की व्यवस्था में लगे हुए है.
रांची व हटिया स्टेशन के आरक्षण काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस व नव वर्ष के दौरान कोलकाता, बेगलुरू व मुंबई जानेवालों की संख्या अधिक रहती है़ इस दौरान आरक्षण के लिए दो माह पहले से ही लोग अपने टिकट आरक्षित करा लेते हैं़
मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा जाने के लिए प्रथम एसी में तीस तक वेटिंग लिस्ट है. 31 दिसंबर को सीट खाली है. वहीं चार जनवरी से नियमित रूप से सीटें खाली है. सेकेंड एसी में पांच जनवरी से सीटें खाली है. स्लीपर में 27 दिसंबर को छोड़कर हर दिन सीटें उपलब्ध है. रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार में 14 व 15 को छोड़कर हर दिन सीटें उपलब्ध है. प्रथम एसी में सोम व मंगल को दो व एक वेटिंग है. वहीं इसके बाद से सीटें उपलब्ध है.
22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस के स्लीपर में 25 तक वेटिंग व 28 दिसंबर से आरएसी व आठ जनवरी से नियमित रूप से सीटें खाली है. आठ जनवरी तक तृतीय श्रेणी में वेटिंग व 11 से सीटें खाली है.
सेकेंड एसी में 11 जनवरी तक वेटिंग व 22 जनवरी से सीटें उपलब्ध है. इससे पहले आरएसी है. रांची-दिल्ली गरीब रथ में 28 दिसंबर से सीटें उपलब्ध है. राजधानी एक्सप्रेस वाया गोमो के सेकेंड एसी में तीस दिसंबर को सीटें उपलब्ध है. थर्ड एसी में तीस को आरएसी व 13 जनवरी से सीटें उपलब्ध है. प्रथम श्रेणी में तीस दिसंबर से छह जनवरी तक सीटें भरी हैं.