रांची : कचरा चुनने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने वाली चर्च की संस्था, रेड्स (रैगपिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट स्कीम) द्वारा अभिभावकों के लिए सरायटोली सिंगपुर, धुर्वा में कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें सिस्टर जेम्मा ने बच्चों की सही परवरिश से जुड़ी जानकारियां दी़
उन्होंने कहा कि माता – पिता के लिए बच्चों को सही बातें बताना, उन पर नजर रखना और अपने जीवन से अच्छा उदाहरण देना महत्वपूर्ण है़ सोशल इनिशिएटिव्स फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्किंग के क्षेत्रीय समन्वयक फादर वाल्टर केरकेट्टा ने ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय बताये़ रेड्स के निदेशक ब्रदर रायमंड टोप्पो, फादर जेवियर राज, ब्रदर लुसियन व अन्य मौजूद थे़