रांची़ : अपर बाजार स्थित बिहारी धर्मशाला को रांची नगर निगम अब सील करने की तैयारी में है. नगर निगम द्वारा इसके लिए धर्मशाला प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था. नगर आयुक्त ने इसके लिए 12 दिसंबर तक की समय सीमा धर्मशाला प्रबंधन को दी थी. परंतु निर्धारित समय सीमा तक धर्मशाला प्रबंधन ने धर्मशाला को नगर निगम के हवाले नहीं किया.
अब निगम की ओर से धर्मशाला का सील करने का निर्णय लिया जा चुका है. निगम अधिकारियों की मानें, तो सोमवार को जिला प्रशासन से फोर्स व मजिस्ट्रेट की मांग की जायेगी. इसके बाद धर्मशाला को सील किया जायेगा़ मालूम हो कि धर्मशाला में नियम के खिलाफ कई तरह की अनियमितताएं पायी गयी हैं़