35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइ सैग सेंटर ने युवा प्रिंसेस को 13-0 से हराया

साइ सैग सेंटर ने युवा प्रिंसेस को 13-0 से हराया रांची जिला महिला फुटबॉल लीगखेल संवाददाता, रांचीदोनोस्ती कप जैसे स्पेन के बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली रांची की महिला फुटबॉल टीम युवा प्रिंसेस को जिला महिला फुटबॉल लीग में शनिवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. साइ सैग सेंटर मोरहाबादी ने मजबूत टीम […]

साइ सैग सेंटर ने युवा प्रिंसेस को 13-0 से हराया रांची जिला महिला फुटबॉल लीगखेल संवाददाता, रांचीदोनोस्ती कप जैसे स्पेन के बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली रांची की महिला फुटबॉल टीम युवा प्रिंसेस को जिला महिला फुटबॉल लीग में शनिवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. साइ सैग सेंटर मोरहाबादी ने मजबूत टीम मानी जानेवाली युवा को 13-0 के बड़े अंतर से पराजित किया. पूरे मैच में युवा प्रिंसेस की खिलाड़ी साइ की खिलाड़ियों के आगे बेबस नजर आयी. साइ की ओर से इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक गोल किये. साइ के लिए पूजा कुमारी ने पांचवें, 13वें व 24वें मिनट में गोल किये. रेशमी कुमारी ने 26वें, 28वें व 29वें मिनट में गोल दाग कर अपनी तिकड़ी पूरी की. इन दोनों के अलावा सावित्री ने भी दूसरे, 41वें व 53वें मिनट में गोल किया. टीम के लिए सन्नी ने 31वें, आशा ने 45वें, पूर्णिमा ने 51वें और डॉली ने 57वें मिनट में एक-एक गोल किये. एक अन्य मैच में युवा क्वीन ने सिदरौल को 2-0 से हराया. इस मैच के12वें मिनट में शिवानी ने व 59वें मिनट में मनीषा ने एक-एक गोल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें